IPS बनते ही पत्नी लगने लगी बेगानी, तलाक लेकर करना चाहता था दूसरी शादी। केस दर्ज होने के बाद सस्पेंड

नई दिल्ली, 15 दिसंबर – कई बार लोग अधिक पढ़े लिखे होने के बावजूद ऐसी गलतियां करते है जिसे सुन कर आश्चर्य होता है. एक आईपीएस ट्रेनी को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप है. 28 साल  के आईपीएस कोक्कन्ति महेश्वर रेड्डी पर पत्नी ने दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसके लिए तलाक का दवाब भी डाला जा रहा ताकि वह नई शादी कर सके।

9 फरवरी 2008 में शादी हुई है 
रेड्डी की पत्नी बिरुदला भावना ने ओक्टुबर में हैदराबाद पुलिस से इसकी शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति तलाक के लिए दबाव डाल रहे है. पत्नी का दावा है कि रेड्डी के साथ उनका रिश्ता कॉलेज के दिनों से है. इसके बाद उन्होंने 9 फरवरी 2008 में मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में शादी कर ली.

आंध्र प्रदेश के रेड्डी ने इसी साल यूपीएससी परीक्षा में 126वा स्थान पाया था. उनकी फ़िलहाल मसूरी में ट्रेनिंग चल रही है।
उनकी पत्नी का आरोप है कि परीक्षा पास करते ही वे  तलाक देने के लिए कहने लगे. पत्नी की शिकायत के बाद हैदराबाद पुलिस ने उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ एससी /एसटी की धाराएं लगाई गई है.