बेलगाम बोल….कंगना खाप के निशाने पर,पंजाब, हरियाणा ने दी चेतावनी- यहां आकर दिखाएं  

चंडीगढ़. ऑनलाइन टीम : सुशांत सिंह राजपूत के बाद अपने कड़वे बोल से सुर्खियों में आई अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।  चंडीगढ़ हाईकोर्ट में दो वकीलों ने पंजाब के DGP को लेटर लिखकर कंगना के खिलाफ FIR की अपील की है। वकीलों की तरफ से मांग की गई है कि पंजाब के बुजुर्गों और अपाहिजों की भावनाएं आहत करने के लिए कंगना के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए।   शिरोमणि अकाली दल इसके पहले ही कंगना को कानूनी नोटिस भेज चुकी है।

किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग दादी के लिए अपशब्द बोलने के कारण कांगना निशाने पर हैं।  कंगना ने रिट्वीट किया था-किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला किसान को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताते हुए लिखा गया था -दिहाड़ी के हिसाब से दादी से ये काम करवाया जाता है। कंगना ने बुजुर्ग महिला का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘हा हा हा…ये वही दादी हैं जिन्हें भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। ये 100 रुपये में अवेलेबल हैं।

हरियाणा में खाप नेता और अखिल भारतीय सर्वजातीय पुनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र छातर ने कंगना के इस बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘अगर कंगना में हिम्मत है तो हरियाणा और आसपास के राज्यों पश्चिमी उतर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में आइए। आपको अपनी औकात का पता लग जाएगा। साथ ही कहा कि 100- 100 रुपये में बूढ़ी मां नहीं, बल्कि नाचने वाली आ जाती हैं।