बेंगलुरु के नागराज रेवांकर ने बनाई 1.5 सेमी लंबी miniature वर्ल्ड कप ट्रॉफी, लोग बोले- पाक को भेज दो

-इस ट्रॉफी को सुनार नागराज रेवांकर ने बनाया हैवजन 0.49 ग्राम है

-नागराज ने कहा कि मैंने इसे टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए बनाया है

समाचार ऑनलाइन –  कर्नाटक के सुनार (सोने के गहने बनाने वाला) नागराज रेवांकर ने विश्व कप की मिनिएचर ट्रॉफी बनाई। इसकी लंबाई 1.5 सेमी और वजन 0.49 ग्राम है। नागराज ने बुधवार को इसे लोगों के सामने पेश किया। विश्व कप लंदन में खेला जा रहा है। भारत सेमीफाइनल पहुंच चुका है। नागराज ने कहा कि मैंने इसे टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए बनाया है।

उंगुली पर रखी जा सकती है

यह ट्रॉफी इतनी छोटी है कि आपके उंगुली पर रखी जा सकती है। अगर जमीन पर गिर जाए तो इसे एक नजर में खोजना बेहद मुश्किल है।

 

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर ने कहा कि इसे पाकिस्तान भेज देना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि इसे अफगानिस्तान को दे देनी चाहिए वे अच्छे लोग होते हैं।

एक अन्य यूजर अरुण कुमार ने लिखा, “बेहद खूबसूरत रचना।” हेमंत ने लिखा कि इसे पाकिस्तान को नहीं बल्कि इंग्लैंड को दे देना चाहिए।