10 रेलवे स्टशनों पर मिलेगी पहले से बेहतर यात्री सुविधाएं 

मुंबई, 30 जनवरी, मध्य और हार्बर रूट में हो रहे विकास कार्यों के कारण यात्रियों को हो रही दिक्कतें जल्द खत्म होगी । फरवरी में कुल 10 रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का लोकार्पण करने का निर्णय मध्य रेलवे ने लिया है । इन सुविधाओं में फ्लेटफॉर्म की छत, फुटओवर ब्रिज, जीपीएस क्लॉक आदि शामिल हैं ।

छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर हेरिटेज गैलेरी का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है । इस गैलेरी का मुख्य आकर्षण बार्शी लाइट रेलवे के जी क्लास एन.जी. इंजीन की प्रतिकृति तैयार की गयी है ।  बिजली की मदद से यह इंजीन शुरू करने की योजना है, जिसका सफल परीक्षण हुआ है ।  1. 500 स्कावार फ़ीट में विस्तारित गैलेरी जल्द आम लोगों के लिए खोल दिया जायगा ।  यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी है ।

हार्बर रूट में चूनाभट्टी, तिलकनगर, किंग्स सर्कल, रे रोड, मशिद स्टशनों पर और मध्य रेलवे में शीव स्टेशन पर फ्लेटफॉर्म की छत बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है । विभिन्न कार्यों के तहत यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म पर बेरिकेटिंग किया गया था । यात्रियों को प्लेटफार्म पर चलने के दौरान परेशानी होने की शिकायतें मिल रही थी । लेकिन अब इन बेरिकेटिंग को हटाने का काम शुरू होने की जानकारी दी गयी है ।

मध्य रेलवे के शीव और हार्बर रूट में गुरु तेग बहादुर नगर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनाने का काम शुरू है । माटुंगा स्टेशन में जीपीएस पर आधारित घड़ी लगाई गयी है । आने वाले कुछ दिनों में यह काम पूरा हो जायगा । फरवरी के मध्य तक फुटओवर ब्रिज यात्रियों के खोल दिया जायगा । इगतपुरी और लोनावला स्टेशन में स्थानीय संस्कृति के अनुसार नवीनीकरण का काम शुरू होने की जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है ।