देसी पिस्तौल बिक्री करने के लिए आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे समाचार ऑनलाइन- देसी पिस्तौल की बिक्री करने के लिए आए आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 55 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
पुलिस कर्मचारी उज्वल मोकाशी को खबरी द्वारा जानकारी मिली थी कि एक शख्स पिस्तौल बेचने के लिए आंबेगांव के गायमुख चौक में रुका हुआ है। पिस्तौल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस जाल बिछाकर आंबेगांव में गई और आरोपी पर नजर रखी हुई थी। पुलिस के आने की भनक आरोपी को लग गई थी, इसलिए वह वहां से भागने की कोशिश करने लगे था। पुलिस ने आरोपी को भागने से पहले धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले में चंदन लक्ष्मीकांत सादरा (28) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल और पिस्तौल का मैगजीन, कारतूस ऐसा कुल मिलाकर 55 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर, पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र रसाल, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु पवार, पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे (क्राइम) के मार्गदर्शन में डीबी के अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक शिवदत्त गायकवाड, पुलिस कर्मचारी प्रदीप गुरव, विनोद भंडलकर, गणेश सुतार, समीर बागसिराज, उज्वल मोकाशी, शिवदत्त गायकवाड, जगदीश खेडकर ने की।