मप्र में ‘भावांतर योजना’ बंद होगी : कृषि मंत्री

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई ‘भावांतर योजना’ को बंद करने की घोषणा की है। यादव ने इस योजना को किसानों के लिए नुकसानदायक बताया है। यादव ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “भावांतर योजना से किसानों को नुकसान हो रहा था। किसानों की आई राय के बाद इस योजना को बंद किया जा रहा है।”

यादव ने कहा, “जब प्रदेश के किसानों से हमने बात की तो यह साफ हो गया कि भावांतर भुगतान योजना से किसानों को नुकसान हो रहा था। इसीलिए हम इसे बंद करने जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मप्र में तीन ‘क’ की सरकार है। ‘क’ से किसान, ‘क’ से कांग्रेस और ‘क’ से कमलनाथ। इस सरकार के केंद्र में किसान हैं। वहीं योजनाओं में शिवराज सरकार का केंद्र किसान नहीं था।”

कृषि मंत्री ने कहा, “राज्य में उपज के दाम अचानक गिरा दिए जाते थे, जिससे किसानों को लाभ नहीं होता था, बल्कि दूसरे लोग इसका लाभ उठा लेते थे।” ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने के लिए भावांतर योजना लागू की थी। तत्कालीन सरकार का दावा था कि उपज का दाम गिरने के बाद के दाम और समर्थन मूल्य के बीच के अंतर का भुगतान किसानों को सरकार करेगी।