भोसरी विधानसभा: भाजपा-शिवसेना का मनोमिलन

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  हर हाल में भोसरी विधानसभा की सीट का दावा कायम रखने और सीटों के बंटवारे में इस सीट के भाजपा के कब्जे में जाने के बाद प्रचार से दूरियां बनाये रही शिवसेना के तेवर बदल गए हैं। बीती रात भोसरी में दोनों पार्टियों के आला नेताओं की एक अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें दोनों दलों के नेताओं का मनोमिलन हो गया। शिवसेना के उपनेता व भूतपूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने बैठक में भाजपा विधायक महेश लांडगे के भारी वोटों से जीतने का भरोसा दिलाया। वहीं इस सीट से शिवसेना की ओर से प्रबल इच्छुक रहे मजदूर नेता इरफान सय्यद ने लांडगे को अपना बड़ा भाई बताकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लीड दिलाने को लेकर आश्वस्त किया
इस बैठक में आढलराव पाटिल ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में विधायक लांडगे ने महायुति का प्रचार ईमानदारी से किया और पूरे निर्वाचन क्षेत्र से 38 हजार वोटों की बढ़त भी दिलाई। इसके बदले में हमने और तमाम शिवसैनिकों महायुति के प्रत्याशी महेश लांडगे को भारी वोटों से जीताने का संकल्प किया है। इस बैठक में विधायक लांडगे, भाजपा के प्रभारी बाबू नायर, शिवसेना के सहसंपर्क प्रमुख इरफान सय्यद, शिरूर जिला महिला संगठक सुलभा उबाले, उपजिला प्रमुख निलेश मुटके, भोसरी विधानसभा प्रमुख धनंजय आल्हाट, युवा के जिला प्रमुख प्रमुख सुरज लांडगे, जिला समन्वयक रुपेश कदम, उपशहर प्रमुख अभिमन्यू लांडगे, विधानसभा समन्वयक सर्जेराव भोसले, विभाग संगठक आशा भालेकर, विभाग संघटक राहुल गवली, विभाग युवा अधिकारी कुणाल जगदाळे, विभाग प्रमुख विश्वनाथ टेमगिरे, प्रतिक चव्हाण, सुखदेव नरले, अनिल सोमवंशी, सचिन सानप, ग्राहक संरक्षण कक्ष के शहरप्रमुख गणेश जाधव, कुणाल किसनमहाराज तापकीर आदि उपस्थित थे।