बीएचयू के निलंबित प्रोफेसर का डांस वीडियो वायरल

बनारस | समाचार ऑनलाइन – बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के जंतु विज्ञान विभाग की छात्राओं पर कॉमेंट करने के आरोप में निलंबित प्रोफेसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो का उन पर लगे आरोपों से कोई लेनादेना नहीं है। इस वीडियो में प्रोफेसर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रोफेसर छात्र- छात्राओं के सामने मस्ती में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बरमूडा और टीशर्ट पहना है। स्टूडेंट्स उन्हें उत्साहित करते हुए कह रहे है, ‘सर शर्माने से कुछ नहीं होगा… जिसके बाद प्रोफेसर का थिरकना और तेज हो जाता है। वीडियो में प्रोफेसर के साथ कई छात्र भी डांस करते हुए दिख रहे हैं।

अब ‘यह’ कास्टिंग डायरेक्टर फंसे #MeToo की जाल में

गौरतलब है कि कॉलेज की बीएससी लास्ट ईयर की छात्राओं ने शैक्षणिक टूर के दौरान प्रोफेसर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। आरोप के बाद बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर ने बुधवार को प्रोफेसर के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित करने का फैसला किया था।