भुवनेश्वर व कोलकाता की उड़ानें दो दिन रद्द 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ङ्गफेनीफ के मद्देनजर पुणे से भुवनेश्वर व कोलकाता के लिए 3 व 4 मई के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा वहां से पुणे की फ्लाइट्स भी रद्द हैं।
पुणे लोहगांव हवाई अड्डे के निदेशक अजयकुमार भारद्वाज ने उक्त जानकारी देेते हुए यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। फेनी चक्रवात के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ीसा में होने वाली दो चुनावी सभाएं भी रद्द की गई हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण 3 मई की उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें सभी एयरलाइन्स की फ्लाइट्स शामिल हैं। वातावरण में अनुकूल परिवर्तन होने के बाद विमान फिर से उड़ान भरेंगे। भुवनेश्वर से आने वाली व जाने वाली सभी फ्लाइट्स 3 मई की रात 12 बजे तक रद्द रहेंगी, जबकि कोलकाता से देश में दी जाने वाली विमान सेवाएं 3 मई रात 11।30 से 4 मई शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। उधर, ङ्गगो-एयरफ कंपनी ने भी यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर भुवनेश्वर, कोलकाता व रांची के लिए उड़ानें रद्द की हैं। कंपनी ने यात्रियों को 7 मई तक फ्लाइट्स री-बुक करने की अनुमति दी है।