Bhusawal | भाजप नगरसेवक खरात समेत 5 लोग 2 साल के लिए तड़ीपार

जलगांव (Jalgaon News) – भुसावल (Bhusawal) शहर में खरात गिरोह के पांच सदस्यों को विभिन्न अपराधों में शामिल होने और आतंक फैलाने के आरोप में 2 साल तक के लिए तड़ीपार (Tadipaar) कर दिया। इनमें भाजपा पार्षद राजकुमार रवींद्र खरात (Rajkumar Ravindra Kharat) भी शामिल हैं। कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गया है। भाजपा पार्षद  रवींद्र खरात (Ravindra Kharat) उर्फ हंप्या की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई थी। एक ही समय में उनके, उनके भाई और उनके बच्चों सहित कुल पांच लोग मारे गए थे।

इसके बाद उनके वार्ड से हुए उपचुनाव में उनके पुत्र राजकुमार रवींद्र खरात निर्विरोध (Rajkumar Ravindra Kharat) पार्षद चुने गए। इसके बाद खरात और उसके साथी कई अपराधों में लिप्त पाए गए। उस पर डराने-धमकाने समेत कई मामले दर्ज हैं। इसी सिलसिले में पुलिस प्रशासन (Police administration) ने उनके खिलाफ तड़ीपार की कार्रवाई की है।

इसके तहत गिरोह का सरगना आतिष रविंद्र खरात (Atish Ravindra Kharat) (25, नि. सामना नगर, भुसावळ) गिरोह के सदस्य राजकुमार उर्फ सनी रविंद्र खरात ( 27, 2 समता नगर भुसावळ), हंसराज रविंद्र खरात, (नि. समता नगर), राजन उर्फ गोलू – रविंद्र खरात, (22, नि. समता नगर भुसावळ) और अमोल उर्फ चिन्ना शाम खिल्लारे, (25, रा. शमुखवाडी रेल्वे वॉटर टँक, हनुमान मंदिर के पास अकोला ह.म,समत भुसावळ ) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। दो साल के लिए सभी को तड़ीपार किया गया है। यह आदेश जिला पुलिस अधीक्षक अधीक्षक डॉ. प्रवीण मुंढे (Dr. Praveen Mundhe) ने जारी किया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवळी व डीवायएसपी सोमनाथ वाघचौरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बाळासाहेब ठोंबे, सपोनि संदीप दुनगहू, सहायक फौजदार अनिल चौधरी, हवालदार संदीप चव्हाण, पोना विनोद तडवी ने तैयार की।

 

BHR Scam | बीएचआर पतसंस्था घोटाला व ठगी मामले में सुनील झंवर को 10 दिन की  पुलिस कस्टडी

Beed Crime | महाराष्ट्र के बीड़ में सास-ससुर ने बहु को भाई के बेटे के साथ शारीरिक संबंध बनवाया ; बीड़ में घटी लज्जाजनक घटना