कभी भी जीत का ऐलान कर सकते हैं जो बाइडेन, सीक्रेट सर्विस ने बढ़ाई सुरक्षा घेरा 

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम : दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति पद की कुर्सी के अब काफी करीब पहुंचे जो बाइडेन ने पहली बार देश क राष्ट्रपति की नजरों से देखा और कहा कि अबकी बार बदलाव के लिए रिकॉर्ड वोटिंग हुई ।  मैं पिछले 24 वर्षों में एरिजोना में जीतने वाला पहला डेमोक्रेटिक हूं। हमने पहले ही काम शुरू कर दिया है।  हमने सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और हम पहले दिन से कोरोना के लिए योजनाओं को निष्पादित करना शुरू कर देंगे। हम हर संभव लोगों की जिंदगी को बचाएंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए योजना बना रहे हैं। लोगों ने जलवायु परिवर्तन के लिए मतदान किया है। हम अंतिम परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।

नतीजों के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति को सुरक्षा देने वाली एजेंसी सीक्रेट सर्विस ने जो बाइडेन की सुरक्षा बढ़ा दी है। खुद जो बाइडेन ने भी कहा है कि नतीजे आने के बाद हिंसा हो सकती है। इसे देखते हुए भावी राष्ट्रपति की सुरक्षा सुरक्षा के स्तर को बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है कि जो बाइडेन आज अपने चुनाव कार्यालय से जीत का ऐलान भी कर सकते हैं। ऐसे में किसी भी हिंसा से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दूसरी तरफ, डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के दावे कर रहे जो बाइडेन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बाइडेन को राष्ट्रपति कार्यालय को लेकर गलत दावा नहीं करना चाहिए। मैं भी ऐसा दावा कर सकता था। कानूनी कार्यवाही अब शुरू हो रही है। वहीं, चुनावी नतीजों से उत्साहित बाइडेन अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और कई बार यह कह चुके हैं कि हम जीतने जा रहे हैं।