बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने जब्त किये 100 करोड़ के ड्रग्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गयी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है। बता दें कि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस सिंडिकेट को लंदन और नेपाल से चलाया जा रहा है। गैंगस्टर पाकिस्तानी नागरिक मजहर और अमरजीत बैंस लंदन के बर्कशायर में रहते हैं, जबिक तीसरा शख्स जसप्रीत सिंह ढिल्लन नेपाल में रहता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 100 करोड़ रुपए की जो ड्रग्स पकड़ी है वो ज्यादातर रेव पार्टियों में इस्तेमाल की जाती है। इस ड्रग्स का निशाना दिल्ली-एनसीआर के युवा बनने जा रहे थे। इस ड्रग्स को चावल के 43 ड्रम के अंदर छिपा के रखा गया था।

पुलिस ने जब्त किये –
– 10 लिग्नोकेन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन
– 10.375 किलो बेहद खतरनाक मियाउ मियाउ ड्रग्स पाउडर
– 500 ग्राम केटामाइन पाउडर
– 13 लाख 50 हज़ार पार्टी ड्रग्स टैबलेट
– 100 से ज्यादा केटामाइन हाड्रोक्लोराइड के इंजेक्शन

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में जो ब्रिटिश नागरिक राजेश दत्ता है उसके खिलाफ 2 मिलियन पाउंड की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ब्रिटिश सरकार ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया हुआ है। पाकिस्तान और नेपाल के जरिए चलाए जा रहे इस गैंग के 6 लोग दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में रह रहे थे। जसप्रीत सिंह ढिल्लन के नेपाल और मलेशिया में नाइट क्लब हैं और इसीलिए उसे पार्टी ड्रग्स की जरूत पड़ती थी, जिसे ये गैंग पूरा करता था। पाकिस्तानी नागरिक मजहर इस ड्रग्स का एक हिस्स नेपाल के जरिए पाकिस्तान से भी मंगवा रहा था। मजहर ने लंदन में बेस बना रखा है, जबकि गिरोह से जुड़ा एक अमरजीत लंदन में तो दूसरा जसप्रीत सिंह ढिल्लो नेपाल में रहता है। इन तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए संबंधित एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस रैकेट की छानबीन में लगे एसीपी संजय दत्त की टीम को पिछले कई महीनों से खबर मिल रही थी मुंबई और दिल्ली में बड़ी मात्रा में पार्टी ड्रग जमा की जा रही है और फिर उन्हें पूरे देश के अलावा विदेशों में भी सप्लाई किया जाने वाला है। पुलिस ने जब इस गैंग के बारे में पड़ताल की तो उन्हें सुनील कुमार और लोकेश मेहता के बारे में पता चला। पुलिस को ये भी पता चला कि दोनों के पास बड़ी मात्रा में पार्टी ड्रग है। खबर मिली थी कि मुंबई से इनका एक सहयोगी सतीश कुमार भी दिल्ली आया हुआ है और जल्दी ही कंसाइनमेंट ले जाने वाला है।

पुलिस ने जनकपुरी इलाके से 15 जनवरी को सुनील कुमार और लोकेश मेहता को 5 किलो से ज्यादा पार्टी ड्रग मियाउ-मियाउ के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हरी नगर के एक गोदाम से बड़ी मात्रा में पार्टी ड्रग बरामद की। दोनों से लगातार पूछताछ के बाद पुलिस ने गैंग के तीन और तस्करों सतीश साहू, नीरज अरोड़ा और राजेश दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।