मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, मलाड में 2 फ़र्ज़ी कॉल सेंटर पर छापेमारी

मुंबई : ऑनलाइन टीम – मुंबई क्राइम ब्रांच ने मलाड में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है। दोनों फर्जी कॉल सेंटरों में वीओआइपी कॉल से विदेशी नागरिकों को ठगा जाता था। 70trade. com और मेक बिजनेस सॉल्यूशन दोनों फर्जी कॉल सेंटर का नाम है। मुनाफा कमाने के नाम पर दोनों कंपनियों द्वारा विदेशी नागरिकों को ठगा जाता था।

विदेशी नागरिक धोखाधड़ी होने का एहसास होने पर कॉल करके इन कंपनियों से संपर्क करने का प्रयास करते हैं। हालांकि, वीओआइपी कॉल के कारण, विदेशी नागरिक कंपनी के संपर्क में नहीं आते हैं। दोनों फर्जी कॉल सेंटरों में कुल 75 से ज्यादा लोग काम करते है।

इस बीच सूचना मिलने पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों कॉल सेंटरों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने आदित्य माहेश्वरी और गिरीराज दमानीकर को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने घटनास्थल से दो सर्वर, एक हार्ड डिस्क जब्त की है। साथ ही हर कंप्यूटर के स्क्रीन शॉट लिए गए है।