जल्द पाकिस्तान के खिलाफ लिया जा सकता है बड़ा एक्शन!, हाई लेवल मीटिंग शुरू

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से पुरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले को 10 दिन से अधिक का समय हो गया है। देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है हर कोई बदला लेने की बात कर रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

बैठक में हो सकती हैं ये बातें –
दो दिन की इस बैठक में आतंकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने पर चर्चा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के एक सूत्र ने कहा कि अधिकारियों को पुलवामा हमले में पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करने को लेकर कहा जाएगा। पुलवामा हमले को लेकर भारत पहले ही विश्व के कई बड़े देशों को एक साथ ला चुका है। इसके साथ ही बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमलावरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।

पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों खिलाफ सेना ने अपने तय वक्त और जगह पर जवाब देंगी। इस संदेश के बाद अब तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है।

इस बैठक में ना सिर्फ पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बात होगी बल्कि चीन से सटी सीमा को लेकर भी चर्चा हो सकती है। हमले में शामिल आतंकवादियों को पाकिस्तानी समर्थन को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख दुनिया भर में फैले भारतीय दूतावास के सैन्य सलाहकारों के साथ बैठक कर रही हैं।