बिग बी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फैन्स  का  किया  शुक्रिया  

मुंबई  | समाचार ऑनलाइन
दुनियाभर में महानायक अमिताभ बच्चन के लाखों-करोड़ों फैन हैं। बॉलीवुड सिनेमा को अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले 75 वर्षीय बिग बी आज भी किसी युवा अभिनेता की तरह लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है आज अमिताभ का दूसरा जन्मदिन है। जी हां, 2 अगस्त यानी आज के दिन अमिताभ बच्चन को दूसरी जिन्दगी मिली थी। दरअसल, 2 अगस्त 1984 को फिल्म ‘कुली’ के एक फाइट सीन के दौरान पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन के पेट पर पंच मारना था। लेकिन गलती से यह पंच इतनी तेज से लगा कि बिग बी हालत गंभीर हो गई। उनका बच पाना मुश्किल हो गया था। आनन-फानन में बिग बी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां मौत से जंग जीतकर बिग बी घर आए थे।

इस हादसे को याद करते हुए और अपने फैन्स की दुआओं का शुक्रिया अदा करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया- ‘कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद 2 अगस्त के दिन मुझे नई जिंदगी मिली थी। आप सभी के मैसेज का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इतना जरुर मालूम है कि ये सब आप सभी की दुआओं का असर था कि मुझे दूसरी जिंदगी मिली थी। आप सभी का दिल से शुक्रिया।’ बता दें कि ‘कुली’ के उस हादसे को 36 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी बिग बी और उनके फैन्स के लिए वो घटना किसी बुरे सपने से कम नहीं है। फिल्म ‘कुली’ सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।  इन दिनों अमिताभ बुल्गारिया में हैं और अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं।

[amazon_link asins=’B06Y66GKGN,B076H74F8N,B0789G2XWZ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8cba63e6-9647-11e8-a5a4-b1179edb6f41′]