रॉकेट टेस्टिंग के दौरान हुआ बड़ा ब्लास्ट, 5 वैज्ञानिकों की मौत, शहर में फैला रेडिएशन

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रूस के न्योनोस्का में रॉकेट टेस्टिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। यह हादसा इतना बड़ा था कि इस हादसे में पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। जबकि नौ घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे के बाद न्योनोस्का से 47 किलोमीटर दूर सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन फैल गया है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि धमाके बाद सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन स्तर सामान्य से 20 गुना ऊपर पहुंच गया है हालांकि, 40 मिनट के बाद ही हालात को सामान्य कर लिया गया। मेडिकल टीम ने केमिकल और न्यूक्लियर प्रोटेक्शन सूट पहनकर सभी घायलों को टेस्ट साइट से बाहर निकाल लिया है।
जिस समय ये धमाका हुआ उस वक्त वैज्ञानिक आइसोटोप के जरिए प्रपुल्शन सिस्टम को चलाने का प्रयास कर रहे थे। धमाका इतना तेज था कि टेस्ट साइट को काफी नुकसान हुआ है।

शहर में रेडिएशन फैलने से खलबली मच गई है। खतरे को देखते हुए लोग मेडिकल स्टोर पर आयोडीन और दवा लेने के लिए दौड़ रहे हैं। वहां हर मेडिकल स्टोर में लोगों की भीड़ लगी हुई है।