भाजपा में बड़ी टूट की संभावना, नवी मुंबई में शिवसेना और राष्ट्रवादी ने रचा इनकमिंग प्लान 

नवी मुंबई, 30 जनवरी – नवी मुंबई मनपा का चुनाव करीब आते ही भाजपा को एक जोरदार झटका लगा है. मनपा चुनाव से पहले भाजपा के टूटने की जानकारी सामने आ रही है. क्यों भाजपा के ताकतवर नेता और विधायक गणेश नाइक के भाजपा में प्रवेश करने से नवी मुंबई मनपा से  राष्ट्रवादी की सत्ता चली गई थी इसलिए गणेश नाइक ने भाजपा का दामन थम लिया था. लेकिन अब भाजपा के 15 नगरसेवकों के पार्टी छोड़ने की चर्चा सामने आ रही है. राष्ट्रवादी से गणेश नाइक के साथ भाजपा में गए 15 नगरसेवक वापस लौटेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना लिया। अब शिवसेना और राष्ट्रवादी मिलकर भाजपा को तोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना और राष्ट्रवादी के कई बड़े नेता भाजपा के 15 नगरसेवकों के संपर्क में है. लगातार दोनों दलों की इन नगरसेवकों की बैठके हो रही हैं. ऐसे में ऐन मनपा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है.
बताया जाता है कि नवी मुंबई की स्थापना होने के बाद से नवी मुंबई में गणेश नाइक का वर्चस्व रहा है. लेकिन उनके साथ भाजपा में शामिल हुए कई नगरसेवक सत्ता में नहीं होने की वजह से नाराज है. इस लिए इन्हे किसी भी स्थिति में शिवसेना या राष्ट्रवादी में शामिल होना है.