महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की हटाई गई सुरक्षा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार की सुरक्षा तय करने वाली कमेटी ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए 45 हस्तियों की सुरक्षा में बदलाव किया है। जिसमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का भी नाम शामिल है। जिसके बाद दोनों की सुरक्षा हटा ली गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक, कमेटी ने 97 नामी नेताओं, कलाकारों और खिलाड़ियों की सुरक्षा की समीक्षा की थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। महाराष्ट्र सरकार की ओर से सचिन और गावस्कर को X श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब हटा लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने सुरक्षा हटाने का फैसला किया।

X स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था –
X स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में महज 2 सुरक्षाकर्मी (कमांडो शामिल नहीं) शामिल होते हैं। यह सुरक्षा दिए जाने की बेसिक प्रोटेक्शन है। इसमें एक पीएसओ (पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर) भी होता है। देश के 65 से ज्यादा लोगों को X स्तरीय सुरक्षा मिली हुई है। X श्रेणी की सुरक्षा भारत में चौथे स्तर की सुरक्षा मानी जाती है। इस दौरान तैनात पुलिस वाले हथियारबंद होते हैं। बता दें साल 2002 में सचिन तेंदुलकर को आतंकी धमकी मिली थी जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें कड़ी सुरक्षा दी थी।

गौरतलब हो कि सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर बीते दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद दोनों ही सुरक्षा भी हटा ली गई। ऐसा माना जा रहा है कि खुद सीएम उद्धव ठाकरे ने उन्हें ये बात बताई होगी।