बड़ा खुलासा: अभिनंदन से पाकिस्तान ने पूछे थे ये सवाल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब कम होते दिख रहे है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उलंघन किया जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट F-16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का मिग 21 पीओके में जा गिरा था। जहां उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने पकड़ लिया था। पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पाकिस्तान ने कैसा सलूख किया और उनसे क्या-क्या सवाल पूछे गए।

इसका बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल एक भारतीय अख़बार में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने अभिनंदन से इंडियन एयरफोर्स की कई संवेदनशील जानकारियां मांगी।

पाकिस्तान ने पूछे थे ये सवाल –
– भारतीय अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनंदन की टीम के हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया कि अभिनंदन को पाकिस्तानी सैनिकों ने खूब पीटा, उन्हें सोने नहीं दिया गया।

– कैद के दौरान अभिनंदन को लगातार कई घंटों तक खड़ा रखा गया।

– उनकी बेचैनी बढ़ाने के लिए हाई वोलियम से गाने बजाये गए।

– पाकिस्तानी सैनिकों ने विंग कमांडर अभिनंद वर्तमान से भारतीय सैन्य टुकड़ी की तैनाती, उच्च सुरक्षा वाले रेडियो फ़्रीक्वेंसी और संवेदनशील लॉजिस्टिक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी निकालने की कोशिश की।

– अभिनंदन की टीम के ऑफिसर ने बताया कि सभी इंडियन फाइटर पायलट्स को जब तक संभव हो चुप रहने की ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि वायुसेना अपने एयरक्राफ्ट की तैनाती और योजनाओं को 24 घंटों में बदल सकें और विरोधी इसका फायदा ना उठा पाए।

– पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभिनंदन से आईएएफ के ट्रांजिट मैसेज, फाइटर जेट्स की तैनाती और लॉजिस्टिक व्यवस्था की जानकारियां निकालने की कोशिश की।