बड़ी खबर : आतंकियों के निशाने पर है अमरनाथ यात्रा, पाकिस्तानी सेना शामिल

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने में होने की बात सामने आई है। दरअसल चिनार कॉर्प्‍स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्‍लन ने यह भी कहा कि ‘आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को भी निशाना बनाने की नापाक साजिश की थी, जिसे सुरक्षा बलों की मुस्‍तैदी ने नाकाम कर दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने ये भी बताया कि इस साजिश में पाकिस्तानी भी शामिल है और कुछ आतंकियों के पास से जब्त किए गए हथियारों में पाकिस्तानी सेना की लैंड माइन और यूएस मेड गन रिकवर की गई है।

अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाना चाहता है। उन्‍होंने दो टूक कहा कि कश्‍मीर में अस्थिरता फैलाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। उन्‍होंने घाटी में सुरक्षा बलों पर पथराव करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद का रास्‍ता चुनने वाले अधिकांश लोग पूर्व में इसी तरह सुरक्षा बलों पर पत्‍थर फेंका करते थे, लेकिन बाद में वे आतंकी बन गए।

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना से जुड़े हथियार और बारूदी सुरंग भी बरामद किए गए हैं, जो कश्‍मीर में आतंकी घटनाओं में सीधे तौर पर पाकिस्‍तानी सेना की संलिप्‍तता की ओर संकेत करती है। उन्‍होंने दो टूक कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पाकिस्‍तानी आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश कर रहे हैं।