बड़ी खबर : बैटिंग कोच नहीं बनाने पर बांगड़ ने सेलेक्टर को कमरे में जाकर धमकाया

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांगड़ ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी से उनके होटल के कमरे में तीखी बहस की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी का कहना है कि संजय बांगड़ ने सेलेक्टर को धमकी देते हुए कहा कि टीम उनके साथ है और उन्हें बल्लेबाजी कोच के पद से हटाने का चयनकर्ताओं का फैसला उल्टा पड़ सकता है।  बांगड़ ने यहां तक कहा कि अगर चयनकर्ता उन्हें बल्लेबाजी कोच के तौर पर उपयुक्त नहीं मानते तो उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कोई भूमिका दी जाए।

बता दें कि संजय बांगड़ की जगह अब विक्रम राठौड़ बल्लेबाजी कोच हैं। जिस पर संजय बुरी तरह गुस्सा हो गए। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) बर्खास्त बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ से तभी पूछताछ करेगी, जब प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रह्मण्यम या मुख्य कोच रवि शास्त्री इस मसले पर आधिकारिक रिपोर्ट दाखिल करें। बता दें कि सहयोगी स्टाफ में से सिर्फ बांगड़ को ही हटाया गया है। जबकि गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को पद पर बरकरार रखा गया है।