BIG NEWS: मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा,  राष्ट्रवादी और कांग्रेस ने किया ‘फाइनल’!

मुंबई: समाचार ऑनलाइन– महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच लगातार चर्चाओं का दौर जारी है. इन सभी घटनाक्रमों ने पूरे महाराष्ट्र का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. इन पार्टियों के बड़े नेताओं के बीच आज भी बातचीत चल रही है. ऐसे में एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक की ओर से एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है.

राज्य में सरकार स्थापना के सवाल पर नवाब मलिक का जवाब सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर राज्य में महाशिव आघाडी की सरकार बनती है और मुख्यमंत्री पद शिवसेना के अधिकार में जाता है, तो हम दोनों पार्टियों को इससे कोई समस्या नहीं है.

आगे उन्होंने जानकारी दी कि, दोनों पक्षों के बीच विचार-विमर्श का दौर अपने अंतिम चरण में है. पिछले दो दिनों से, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है और भाजपा के साथ रिश्ता टूटने के बाद शिवसेना ने दो प्रमुख दलों के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया. इसके बाद, अब इन तीनों पार्टियों ने मिलकर  सत्ता स्थापित करने का निर्णय लिया है. फलस्वरूप यह तीनों दल एक साथ आएंगे और एक समान कार्यक्रम तय करने के बाद अगला निर्णय लेंगे.

इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बार फिर से भाजपा की आलोचना की है और यह भी दोहराया है कि ‘मुख्यमंत्री हमारा ही होगा’.

visit : punesamachar.com