बड़ी खबर : दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को लग सकता है झटका, बढ़ सकते हैं बिजली के दाम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इस दिवाली ज्यादा रौशनी कही आपको महंगी बिजली का करंट न लगा दे। दरअसल दिवाली से पहले बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग यूपीसीएल की पिटीशन पर सुनवाई करने के बाद अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है। बता दें कि यूपीसीएल ने अपना घाटा पाटने के लिए सभी श्रेणियों की विद्युत दरों में औसतन 8.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग की है। आयोग ने अगर निगम की मांग के अनुसार विद्युत दरों का निर्धारण किया तो घरेलू से लेकर व्यावसायिक और औद्योगिक बिजली की दरों के दाम बढ़ जाएंगे।

अगर ऐसा हुआ तो बिजली की दरों में होगी वृद्धि –
आयोग के एक्ट के हिसाब से गैस और कोयला आधारित विद्युत को छोड़कर मध्य सत्र में बिजली की दरें बढ़ाने की अनुमति देने का प्रावधान नहीं है। यदि आयोग वित्तीय वर्ष के मध्य में ऐसा कोई फैसला लेता है तो राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार होगा जब बिजली की दरों में वृद्धि होगी। यूपीसीएल की पिटीशन पर विद्युत नियामक आयोग ने सुनवाई रखी। इस सुनवाई में शामिल प्रतिनिधियों ने बढ़ोतरी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आयोग के नियमों और परिनियमों में मध्य सत्र में बिजली बढ़ाने का प्रावधान नहीं है।

visit : punesamachar.com