BIG NEWS : डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी, कहा – ‘कुछ किया तो ईरान के इस्लामिक स्थलों को कर देंगे तबाह’

वॉशिंग्टन : समाचार एजेंसी – ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गयी है। दोनों देशों में युद्ध का माहौल बना हुआ है। कई लोग तो इसे वर्ल्ड वॉर 3 का नाम दे रहे है। जानकारों का कहना है कि अमेरिका अगर ईरान पर और हमले करता है तो ये हमला एक बड़ा युद्ध में परिवर्तन हो जायेगा। मौजूदा हालत में पूरी दुनिया की नजर इन दोनों देशों में टिकी हुई है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने अपने मेजर जनरल का बदला लेने की कोशिश की तो वह ईरान की सांस्कृतिक ठिकानों को तबाह कर देंगे। ट्रंप ने धमकी दी कि अगर इराक ने अपने देश से अमेरिकी फौज को हटने के लिए मजबूर किया तो वह उस पर बहुत कड़े प्रतिबंध थोप देंगे। गौरतलब हो कि बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास रविवार को एक फिर से दो रॉकेट दागे गए हैं।

तनाव के बीच ट्रंप ने कहा कि ईरान में 52 ठिकाने अमेरिका के निशाने पर हैं। इनमें से कई सांस्कृतिक महत्व की जगहें भी हैं। ट्रंप का इशारा ईरान की मस्जिदों और उसकी ऐतिहासिक धरोहरों की ओर था। ट्रंप ने कहा कि ईरान में हमारा बहुत ही महंगा एयरबेस है। उसे बनाने में अरबों डॉलर्स खर्च हुए हैं। हम इराक तब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक वे हमें इसकी कीमत अदा ना कर दें। आखिर में ईरान की बदले की कार्रवाई की आशंका पर ट्रंप ने कहा कि जो होना है, हो जाए।  अगर ईरान कुछ भी करता है तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा।