बड़ी खबर : DRDO का रुस्तम-2 ड्रोन कर्नाटक में हुआ क्रैश

बैंगलोर : समाचार ऑनलाइन – रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक ड्रोन अब से थोड़ी देर पहले कर्नाटक चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में क्रैश हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 6 बजे क्रैश हुए इस हेवी ड्रोन का नाम रुस्तम-2 है। डीआरडीओ ने रुस्तम-2 का पिछले साल कर्नाटक के चैलकरे एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज से कामयाब परीक्षण किया था। लेकिन, आज ट्रायल के दौरान ये हादसे का शिकार हो गया।

रुस्तम-2 की खूबियां –
डीआरडीओ ने इस तरह का ड्रोन सेना की मदद करने के लिए बनाया है। इसका इस्तेमाल दुश्मन की तलाश करने, निगरानी रखने, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने और सिग्नल इंटेलिजेंस में होता है। अमेरिका आतंकियों पर हमला करने के लिए ऐसे ड्रोन का अक्सर इस्तेमाल करता रहता है।

रुस्तम 2 अनमैन्ड एरियल व्हीकल था।  इसलिए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यह ड्रोन क्रैश होकर खेत में गिर गया। जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी। जानकारी के मुताबिक, Drone के कई अलग-अलग अर्थ हैं। यह अंग्रेजी शब्द ड्रान से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘नर मधुमक्खी’होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उड़ते वक्त छोटा ड्रोन कमोबेश इसी तरह दिखता है।