बड़ी खबर : सोने और चांदी हुआ सस्ता, फटाफट जानें 10 ग्राम की कीमतें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – शुक्रवार यानि की आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसीएक्स पर सोने का भाव 42 रुपये गिरकर 38361 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी दिसंबर वायदा का भाव भी 239 रुपये या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 45400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

आम तौर पर रुपये में मजबूती और क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से सोने के भाव में यह गिरावट देखने को मिलता है। इससे पहले गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 38,403 रुपये प्रति 10 ग्राम था। विदेशी बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.3 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 1508 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। जबकि गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1518.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था।

जानकारों की मानें तो आज सोने में स्थिरता से लेकर थोड़ी सी तेजी दिख सकती है। आज एमसीएक्स पर सोना दिसंबर वायदा 38200 रुपये के स्तर के आसपास सपोर्ट ले सकता है जबकि इसमें 38800 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध दिख सकता है।  वहीं चांदी 46000 रुपये तक तक चढ़ सकती है जबकि 45400 रुपये के भाव पर सपोर्ट दिख सकता है।

visit : http://punesamachar.com