बड़ी खबर : सोने और चांदी की कीमतों में फिर आयी तेजी, सोना 38 हजार के पार

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नवरात्र के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। सोने की कीमत 38 हजार के पार चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसीएक्स पर आज दोपहर 12.30 बजे के आसपास दिसंबर वायदा सोना 298 रुपये या करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 38190 रुपये प्रति दस ग्राम पर पंहुचा। वहीं चांदी दिसंबर वायदा का भाव 569 रुपये या 1.27 फीसदी के उछाल के साथ 45421 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

पिछले दिनों सोना हाजिर 9.65 डॉलर गिरकर 1,463 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। सोमवार को कारोबार के दौरान यह 1,458.50 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था जो 06 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी पाँच डॉलर टूटकर 1,467.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। जबकि आज विदेशी बाजार में सोने का भाव मामूली बदलाव के साथ 1498 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव एक फीसदी उछला गया था।

जानकारों के मुताबिक, डॉलर में कमजोरी के चलते सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा यूरोप और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने से सोने की सुरक्षित निवेश मांग में तेजी आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सोने का भाव 38500 रुपये के स्तर को छू सकता है जबकि नीचे में 38100 रुपये के आसपास सपोर्ट दिख सकता है। वहीं चांदी 45800 रुपये तक तक चढ़ सकती है जबकि चांदी दिसंबर वायदा में 45500 रुपये के स्तर पर सपोर्ट दिख सकता है।

पुणे में सोने के दाम –
भारत में सोने के दाम जानने के दो मानक सबसे ज्यादा प्रचलित हैं। पहला अंतर्रार्ष्टीय दरें और दूसरा रुपये की कीमत। जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में परिवर्तन होता है, तो उसका असर पुणे में भी दिखाई देता है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती पर भी ये दाम निर्भर करते हैं।

visit : punesamachar.com