बड़ी खबर : कश्मीर पर पाकिस्तान का साथ देने वाले ‘तुर्की-मलेशिया’ को भारत की दो टूक

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पड़ोसी मुल्ख पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक पीएम इमरान खान देश-विदेश भटक कर समर्थन जुटाने की कोशिश में जुटे हुए है। हालांकि कई से भी उन्हें साथ नहीं मिल पा रहा है। सिवाए तुर्की और मलेशिया को छोड़कर पाक को किसी का साथ नहीं मिला। दरअसल संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को दुनिया में तुर्की और मलेशिया को छोड़कर किसी का साथ नहीं मिला। ये दोनों  देश जरूर उसके पक्ष में खड़े दिखाई दिए।

इस पर अब भारत ने भी रिएक्ट किया है। भारत के आंतरिक मामले (कश्मीर) में पर बयान देने पर मलेशिया और तुर्की को दो टूक सुना दी है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साफ कर दिया है कि ये देश ऐसे बयान सोच समझकर दें। कश्मीर भारत का पूरी तरह से आंतरिक मुद्दा है। दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कश्मीर में जिहाद का बयान दिया था। जिसके बाद इस पर भारत ने भी करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ‘पाकिस्तान खुलेआम जिहाद की बात कर रहा है। वह संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल इस तरह कर रहा है। हम पाकिस्तान से सामान्य व्यवहार की उम्मीद करते हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तुर्की और मलेशिया को भी ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर पर तुर्की के बयान पर रवीश कुमार ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर तुर्की से यही कहेंगे कि वह पहले जमीनी हकीकत को समझें उसके बाद ही कोई बयान दें। साथ ही मलेशिया के द्वारा कश्मीर पर बयान पर रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू एंड कश्मीर ने दूसरे राज्यों की तरह पूरी तरह भारत में विलय स्वीकार किया था। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के हिस्सों पर कब्जा कर रखा है। मलेशिया सरकार को अपने दिमाग में दोनों देशों के संबंधों को भी ध्यान में रखे। उसे इस तरह के बयान से बचना चाहिए।

visit : punesamachar.com