बड़ी खबर… कोविशील्ड को  भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली, बैठक अभी जारी है

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर एक विशेषज्ञ समिति ऑक्सफोर्ड के कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस टीके का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है।  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने पहले मेड इन इंडिया कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन किया था। कोरोना वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी बैठक में क्या नतीजा निकला, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल देना तय हो गया है। भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी देने की उसकी अर्जी पर विचार जारी है।

बैठक के अंदर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना था। इस बैठक में जायडस कैडिला भी शामिल हुई है। फिलहाल, भारत बायोटेक का प्रेजेंटेशन चल रहा है। अंत में फाइजर का प्रेजेंटेशन होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मामलों के मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कम से कम दो वैक्सीन निर्माताओं ने अप्रूवल के लिए ड्रग कंट्रोलर के यहां आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि इनके डेटा का अध्ययन किया जा रहा है। भारत के सभी राज्यों में निर्धारित स्थानों पर शनिवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। ड्राई-रन 2 जनवरी को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा आयोजित किया जाएगा।