बड़ी खबर : जंग के लिए सामान जुटा रहा पाकिस्तान, किसी भी वक्त शुरू हो सकती है जंग !

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। दुनिया भर में पाकिस्तान रोता फिर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पीओके में जंग का सामान भी जुटा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने पीओके में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। वहीं पाक की ओर से एलओसी के पास स्पेशल कमांडिंग ऑफिसर भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अलग से 6 ब्रिगेड तैयार किए जा रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाक आर्मी का खास फोकस दाना और बाघ सेक्टर में है। उन्होंने सेना की गतिविधि बढ़ा दी गई है। जंग के लिए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद इकट्ठा करने में लगे है। रिपोर्ट के मुताबिक, दाना सेक्टर में जिस तरह से हथियार इकट्ठा किए जा रहे हैं, वो सामान्य नहीं है हालात देखकर ऐसा लगता है कि जंग किसी भी वक्त शुरू हो सकती है।

इस बीच पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर जावेद बाजवा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि उनकी सेना भारत की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए हमारी सेना पूरी तरह तैयार है।

पाकिस्तान बना रहा है यह रणनीति –
पाकिस्तान सितंबर से अक्टूबर के बीच जंग शुरू कर सकता है। क्योंकि इसके बाद बर्फ पड़नी शुरू हो जाएगी और युद्ध लड़ना असंभव हो जाएगा। पाक सेना का मानना है कि बर्फ पड़ने से पहले भारत उन्हें नीलम नदी से पीछे धकेलना चाहता है। फिर अगली गर्मी तक के लिए दोनों सेनाओं का यह स्टैंड-स्टिल पोजीशन बन जाएगा। अगर ऐसा होता है तो सेना हर हालत में इसे रोकेगी।