Big News : अमेरिका-ईरान के तनाव से धड़ाम से गिरा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे ₹3 लाख करोड़

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गयी है। दोनों देशों में युद्ध का माहौल बना हुआ है। कई लोग तो इसे वर्ल्ड वॉर 3 का नाम दे रहे है। जानकारों का कहना है कि अमेरिका अगर ईरान पर और हमले करता है तो ये हमला एक बड़ा युद्ध में परिवर्तन हो जायेगा। मौजूदा हालत में पूरी दुनिया की नजर इन दोनों देशों में टिकी हुई है। इस बीच शेयर मार्किट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखाने लगा। सेंसेक्स आज 788 अंक टूटकर 40,676.63 के स्तर पर बंद हुआ।  वहीं निफ्टी 234 अंक फिसलकर 11,993 के स्तर पर बंद हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में गिरावट से एक दिन में निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अमेरिका और ईरान में टेंशन बढ़ने का असर भारतीय शेयर बाजार भी पड़ा। जानकारों की मानें तो अनिश्चितता के माहौल में निवेशकों ने स्टॉक मार्केट से मुनाफावसूली की। जिसकी वजह से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

बाजार में गिरावट से निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। 3 जनवरी 2020 को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,87,770.65 करोड़ रुपये था, जो आज 2,99,790.37 करोड़ रुपये घटकर 1,53,87,980.28 करोड़ रुपये रह गया। शेयर मार्किट के अलावा सोने का भाव बढ़ता जा रहा है।  आज सोना 41 हजार के पार ट्रेड कर रहा है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 2.35 फीसदी की उछाल के साथ 41,000 के पार पहुंच गया है। इसके अलावा चांदी की कीमत में भी काफी उछाल आया है। चांदी 987 रुपये की तेजी के साथ 48514 पर ट्रेड कर रही थी।