BIG NEWS: ‘मजा तो तब है, जब …’  नागपुर अधिवेशन के पहले दिन ही संजय राउत ने विपक्ष पर साधा निशाना

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा के समर्थन से राज्य में सरकार का गठन किया है. इस महाविकास गठबंधन की सरकार बनाने में सांसद संजय राउत और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भूमिका महत्वपूर्ण थी। हालांकि, कांग्रेस पहले शिवसेना के साथ हाथ मिलाने से कतरा रही थी, लेकिन शरद पवार की कोशिशों के बाद कांग्रेस महाविकास गठबंधन का हिस्सा बनी और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें.

लेकिन अब लगता है शिवसेना को कांग्रेस के साथ तालमेल बिठाने के लिए कसरत करनी पड़ेगी. हाल ही में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि मेरा, नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है. यह बयान देते हुए राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया था कि, वे अपने रेप इन इंडिया वाले बयान पर माफी नहीं मांगेंगे. उसके बाद, संजय राउत ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए एक शायरी  ट्वीट की थी.

नई सरकार का आज से नागपुर में पहला शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है. उस पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने सावरकर को लेकर शिवसेना की भूमिका भी प्रस्तुत की। इस बीच, जब भाजपा नेताओं ने शिवसेना की भूमिका पर आपत्ति जताई, तो संजय राउत ने अपने शायराना अंदाज से भाजपा नेताओं पर निशाना साध दिया. इस अवसर पर राकांपा के प्रवक्ता विधायक नवाब मलिक भी उपस्थित थे। इसके बाद संजय राउत ने ट्वीटर पर एक शायरी शेयर की, जिसमें उन्होंने नवाब मलिक को भी टैग किया है.

उनकी वो शायरी कुछ इस प्रकार है…

दोस्तों में मशहूर हुए तो क्या मज़ा…

मजा तो तब है…

जब चर्चा दुश्मनों की महफ़िल में हो…!

संजय राउत ने इस ट्वीट के जरिए भाजपा नेताओं को जवाब दिया है. इस बीच, रेप इन इंडिया वाले बयान को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा था. लेकिन राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और सावरकर का उल्लेख किया। इसके बाद  शिवसेना ने राहुल गांधी को बातों-ही-बातों में इशारा दिया है. संजय राउत ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, “वीर सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि देश के भी देवता हैं. सावरकर के नाम में ही राष्ट्राभिमान और स्वाभिमान है. नेहरू और गांधी की तरह, सावरकर ने भी स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया है। ऐसे हर देवता का सम्मान किया जाना चाहिए. यहां कोई समझौता नहीं है.” जय हिंद…

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट कहा कि, “ हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी को मानते हैं, आप वीर सावरकर का अपमान न करें. बुद्धिमानों को बहुत अधिक कहने की जरूरत नहीं हैं.” इन शब्दों के जरिए  राउत ने राहुल गांधी को इशारा दिया है. वहीं लगता है नवाब मलिक ने भी एक शायरी ट्वीट करके कांग्रेस-शिवसेना के बीच जारी शीत युद्ध पर अपना विचार रखने की कोशिश की है.

वें लिखते हैं…

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है’

visit : punesamachar.com