BIG NEWS: पी. चिदंबरम और अमित शाह के बीच बनें ‘ये’ दुर्लभ ‘संयोग’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- किसी भी बड़े गुनाह की निष्पक्ष से जाँच के लिए लोगों या फिर विरोधी दलों द्वारा CBI या CID जांच की मांग की जाती रही है. लेकिन आज के परिप्रेक्ष्य में स्थिति इससे पलट हो गई है. अब ज्यादातर लोग इन जांच एंजेंसियों से जाँच नहीं करवाना चाहते हैं, जिसका मुख्य कारण है जाँच एजेंसियों का राजनीतिकरण.

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को CBI ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद से गृह मंत्री अमित शाह और चिदंबरम को लेकर कुछ अजीब संयोग सामने आ रहे हैं. गुजरात में जाति-धर्म को लेकर हुई हिंसा के संबंध में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कई तरह के आरोप लगे थे. इनमें से सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामला प्रमुख है. इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. उस समय तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री चिंदबरम थें. अमित शाह को उस समय सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. यही नहीं अमित शाह को गुजरात से निष्कासित कर दिया गया था. बाद में, अमित शाह को कथित आरोप से बरी कर दिया गया था.

अब मोदी सरकार की दूसरी इनिंग शुरू हो गई है. अब अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री बन गए हैं और तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने कभी सोचा नहीं होगा कि ऐसा दुर्लभ संयोग उनके साथ कभी भी होगा. बातें तो ऐसी भी हो रही हैं कि, यह सिर्फ संयोग मात्र ही है या फिर राजनीती से प्रेरित बदले की कोई कार्रवाई.