अक्षय तृतीया के मौके पर सोना  खरीदने का बड़ा ऑफर, केवल एक रुपए में 24  कैरेट सोना मिलेगा 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अक्षय तृतीया के मौके पर आपको एक रुपए में सोना खरीदने का मौका मिलेगा। पेटीएम ने 1 रुपए में सोना खरीदने की योजना शुरू की है । आप एक रुपए से 1. 50 लाख रुपए तक का सोना खरीद सकते हैं. आप जो सोना खरीदेंगे वह 24 कैरेट का होगा। यह दावा कंपनी ने किया है ।

पेटीएम के जरिये  आप केवल एक रुपए में सोना खरीद पायंगे। पेटीएम ने डिजिटल गोल्ड नाम से वेल्थ मैनेजमेंट की नहीं योजना शुरू की है । इस योजना के तहत आप वर्षभर  में किसी भी दिन डिजिटल सिस्टम से सोना खरीद सकते हैं । वजन पर सोना खरीदने पर आपको बाज़ार भाव से रुपए चुकाने होंगे। खरीदा गया सोना लॉकर रखा जायगा। जब आपक मन हो आप यह सोना घर ले जा  सकते हैं.

 ऐसे करें पेटीएम के जरिये सोने की खरीदी 

पेटीएम ऐप ओपन करें उसपर आपको गोल्ड विकल्प दिखेगा। उसपर क्लिक करके आप सोना खरीद सकते हैं । इसमें 1,2,5, 10 और 20 ग्राम सोना का सिक्का होगा। इसके अलावा आपको कैशबैक और डिजिटल सोना खरीदने का भी विकल्प दिया जाता है । आप 1 रुपए से 1. 50 लाख रुपए तक का सोना खरीद सकते हैं । पेटीएम सोना में 100% शुद्धता की गारंटी देता है. कम से कम 1 ग्राम सोना आपके घर सुरक्षित  पहुंचाया जायगा।

बुलियन इंडिया के जरिये करें सोने की खरीदी

पेटीएम गोल्ड के अलावा बुलियन इंडिया आपको इसी तरह की सेवा दे रहा है. लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 300 रुपए का सोना खरीदना होगा। इसके लिए आपको बुलियन इंडिया का अकाउंट खोलना होगा। पेटीएम गोल्ड की तरह बुलियन इंडिया आपको सोने की होम डिलीवरी देता है । बुलियन इंडिया के जरिये ख़रीदा गया सोना MATC – PMP में सुरक्षित रखा जाता है ।