प्रधानमंत्री मोदी के पढ़ाई को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! इतने संपत्ति के है मालिक, बैंक डिटेल्स की फोटो आई सामने

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में हुआ। नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदार दास मूलचंद मोदी तो वहीं माता हीराबेन है। मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता में से एक है। आज हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। इस बीच मोदी के पढ़ाई को लेकर खुलासा हुआ है। दरअसल नरेंद्र मोदी 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की पढाई किया है। उससे आगे उन्होंने एमए की पढाई की है। मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया है। वहीं उनकी हाई स्कूलिंग गुजरात बोर्ड से 1967 में हुई थी।

चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की पत्नी का नाम जशोदाबेन है। जानकारी के मुताबिक, वे 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें गुजरात के गांधीनगर में उनका एक रेजिडेंशियल प्लॉट भी शामिल है। अप्रैल 2019 के एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की एफडी स्कीम में उनके 1.27 करोड़ रुपये जमा हैं। उनके पास 38,750 रुपये नकद हैं।

बैंक सेविंग्स –
प्रधानमंत्री के बैंक सेविंग्स अकाउंट में 4,143 रुपये हैं। उनके पास चार सोने की अंगूठी हैं। इनका कुल वजन 45 ग्राम है और वैल्यू 1.13 लाख रुपये है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में उनका 3531 वर्ग फीट का एक प्लॉट है। इसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये आंकी गई है।

मोदी के बारे कुछ रोचक जानकारियां –
– मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं।
– मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।
– मोदी को बचपन में एक्टिंग का शौक था।
– हिमालय से लौटने के बाद मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर अहमदाबाद की कई स्थानों पर चाय की दुकान भी लगाईं।
– मोदी प्रचारक थे तो उन्हें स्कूटर चलाना नहीं आता था। शकरसिंह वाघेला उन्हें अपनी स्कूटर पर घुमाया करते थे।
– नरेंद्र मोदी शाकाहारी हैं। उन्होंने सिगरेट, शराब को कभी हाथ नहीं लगाया।