अजित पवार समेत बीजेपी को बड़ा झटका! जयंत पाटिल बने एनसीपी विधायक दल के ‘अधिकृत’ नेता

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर मिनट दर मिनट बदलती जा रही है। फडणवीस सरकार ने अजित पवार को अपने साथ लाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके है। जबकि अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके है। हालांकि अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया है। एनसीपी के पत्र के आधार पर अब विधानसभा में एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल होंगे और उनका व्हीप ही अंतिम होगा।

इससे पहले जयंत पाटिल ने कहा था कि ‘अजित पवार को एनसीपी के खिलाफ बगावत करने के उनके फैसले के बारे में पुनर्विचार करने के लिए मनाया जा रहा है। गौरतलब हो कि अजित पवार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ घंटों बाद उन्हें शनिवार को एनसीपी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया था।