मुशर्रफ को बड़ा झटका! लाहौर HC द्वारा लौटाई गई फांसी की सजा पर ‘अर्जी’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– लाहौर उच्च न्यायालय (LHC) ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को राजद्रोह के मामले में दोषी ठहराए जाने को चुनौती देने वाली याचिका वापस कर दी है। इसके बाद  मुशर्रफ बड़े सदमे में हैं। अदालत ने यह कहते हुए याचिका वापस कर दी कि शीतकालीन अवकाश के दौरान पूर्ण पीठ उपलब्ध नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ख्वाजा अहमद तारिक रहीम और अजहर सिद्दीकी की कानूनी समिति द्वारा एक याचिका दायर की गई थी। यह विशेष ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका थी. इस कोर्ट द्वारा मुशर्रफ को राजद्रोह का दोषी करार दिया गया है. अब एलएचसी के मुख्य न्यायाधीश सरदार मुहम्मद शमीम खान द्वारा गठित तीन न्यायाधीशों की पूर्ण खंडपीठ द्वारा 9 जनवरी 2020 को मुख्य याचिका पर सुनवाई की जाएगी.

वकील सिद्दीकी ने बताया कि, एलएचसी रजिस्ट्रार कार्यालय ने शुक्रवार को याचिका वापस कर दी क्योंकि सर्दियों की छुट्टियों के दौरान पूरी पीठ उपलब्ध नहीं थी। इसलिए जनवरी के पहले सप्ताह में फिर से याचिका दायर की जाएगी।

बता दें कि विशेष अदालत ने 17 दिसंबर को अपना फैसला सुनाते हुए मुशर्रफ को 2-1 बहुमत से मौत की सजा सुनाई थी.

visit : punesamachar.com