बड़ा खुलासा: इस तरह की गई आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक : रिपोर्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही वायु सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक पर लोग सवाल उठा रहे है। विदेशी मीडिया, विपक्ष पार्टी व कुछ आम लोग सरकार और सेना से सबूत मांग रहे है। लोगों का सवाल है कि हवाई हमले में कितना नुकसान हुआ है या कितने आतंकी मारे गए हैं। इसका सरकार व सेना सबूत दे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायु सेना की एक गुप्त रिपोर्ट में साबित होता है कि पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को इस एयर स्ट्राइक से काफी नुकसान हुआ है। इस रिपोर्ट से साबित होता है कि अपनी सेनाओं पर संदेह न करें। इस रिपोर्ट से सामने आया है कि जैश के 4 कैंपों को धवस्त किया गया। तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है कि किस प्रकार का नुकसान पहुंचाया गया है। हालांकि विदेशी मीडिया कुछ अलग ही तस्वीरें पेश कर रही है। किस्में कितनी सच्चाई है इसके लिए हमे थोड़ा इंतिजार करने की जरुरत है।

हवाई हमले पर वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा था कि वायु सेना हताहतों की संख्या नहीं गिनती, बल्कि हवाई हमला लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए था। उन्होंने कहा कि अगर हम किसी लक्ष्य पर निशाना साधने की योजना बनाते हैं, तो हम उसे निशाना बनाते हैं, वरना उन्होंने (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने) जवाब क्यों दिया होता। अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह क्यों जवाब देते..? भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी तड़के हवाई हमले किए थे। इस हवाई हमले में पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया था।