सबसे बड़ा खुलासा: इसलिए पत्थरबाजों पर नहीं होती कार्रवाई

नई दिल्लीः समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आने के बाद यह सवाल मन में उठता है कि आखिर पत्थरबाजों को सबक क्यों नहीं सिखाया जाता? गृहमंत्रालय ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। गृह मंत्रालय ने कश्मीर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे संविधान में सेना-सुरक्षाबलों के जवानों पर पत्थबाजी करने और देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई विशेष प्रावधान नहीं है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की मदद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के ख़िलाफ हो रहे आतंकी हमलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। संसद में पेश गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सुरक्षा बलों पर 587 आतंकी हमले हो चुके हैं, जबकि पिछले साल ये संख्या 329 थी। रिपोर्ट कहा गया है कि कश्मीर में इस साल हुए आतंकी हमलों में 86 जवान शहीद हो चुके हैं। जबकि 238 आतंकियों को मार गिराया गया।

खुफिया रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि कश्मीर में अलगाववादियों का एक नया गुट बनाया जा रहा है। ‘यूथ विंग फ़ॉर फ्रीडम’ नाम के इस संगठन को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन का भी समर्थन प्राप्त है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान चुपचाप इस संगठन को खड़ा कर रहा है जिससे ये न पता चल सके कि कश्मीर में भारत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के पीछे उसका हाथ है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान, इस संगठन के जरिये कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश में लगा है।