बिहार चुनाव….बाहरी रणनीतिकारों पर बरसे स्थानीय कांग्रेसी नेता, कहा- बात नहीं मानी

पटना. ऑनलाइन टीम  बिहार चुनाव परिणामों ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के रणनीतिकारों पर सवालिया निशान लगा दिया है। स्थानीय कांग्रेसी नेता बिफर पड़े हैं। एक कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, “स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने वही किया जो उनके मन में आया और पूरी तरह से सुझावों को नजरअंदाज कर दिया। पीईसी की कोई बैठक नहीं हुई। और इसी का नतीजा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस अपने पिछले प्रदर्शन के आंकड़े 27 तक भी पहुंचने में नाकाम रही है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय नेता  राज्य प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और अविनाश पांडे से खफा है, जो स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष थे। इन्होंने राज्य के नेताओं की बात नहीं मानी और गठजोड़ के दम पर नेतृत्व को अंधेरे में रखा। उन्होंने उन सीटों को भी राजद को सौंप दिया, जो कांग्रेस जीत सकती थीं और हमारे मजबूत उम्मीदवार भी टिकट से वंचित कर दिए गए।”

उन्होंने कहा कि  गठबंधन में शामिल अन्य सहयोगी पार्टियां आरएलएसपी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के साथ बेहतर तरीके से डील किया जा सकता था और महागठबंधन और सीटें जीत सकती थी, लेकिन सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में राजद और कांग्रेस दोनों अड़ियल थे।  टिकट बंटवारे के दौरान भी जातिगत समीकरण को नजरअंदाज किया गया और मुसलमानों और ओबीसी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।

एग्जिट पोल के बाद पार्टी को आगाह करने वाले शकीलुजमन अंसारी पहले नेता थे कि एआईएमआईएम के मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर वोटों की स्थिति के बाद महागठबंधन के लिए स्थिति गंभीर है। अब अंसारी ने कहा कि जवाबदेही तय होनी चाहिए।  प्रचार अभियान के दौरान राज्य के नेताओं को दरकिनार कर दिया गया और दूसरे राज्यों के लोगों को बुलाया गया जो एक गलत रणनीति थी। राज्य के नेता, जो बिहार में समीकरण के बारे में जानते थे, वे ज्यादा अच्छा कर सकते थे।