बिहार : कोरोना वायरस की आशंका से विदेशी पर्यटक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

गया, 19 फरवरी (आईएएनएस)| म्यांमार से बिहार के गया आए एक पर्यटक को तेज बुखार के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर एहतियातन गया के एक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। गया के स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 53 वर्षीय एक पर्यटक मंगलवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था। वह बोधगया भ्रमण के लिए आया है। हवाईअड्डे पर मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग के दौरान उसे तेज बुखार से पीड़ित पाया। कोरोना की आशंका के मद्देनजर उसे गया के ‘अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ (एएनएमसीएच) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ़ विजय कृष्ण ने बताया कि संदिग्ध मरीज के रक्त का नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक उक्त मरीज को अलग वार्ड में ही रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर,सीमा पर भी नेपाल से आने वालों की जांच कराई जा रही है।