बिहार : एईएस मौतों का लीची से संबंध होने की जांच के आदेश

पटना (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – बिहार में इंसेफलाइटिस की बढ़ती मौतों के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए कि क्या लीची फल के सेवन से मौतें हो रही हैं। मंत्री ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों व बागवानी अधिकारियों का एक दल प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा।

उन्होंने कहा कि यह व्यापक रूप से माना जा रहा है कि एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मुजफ्फपुर जिले में प्रकोप के पीछे के एक कारणों में लीची हो सकती है। मुजफ्फरपुर में बीते 20 दिनों में 118 बच्चों की मौत हुई है। एईएस का प्रकोप सामान्य तौर पर गर्मी के मौसम में लीची की फसल की दौरान होता है। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हुई है कि वायरस का कारण फल है। देश में मुजफ्फरपुर लीची के लिए मशहूर है।