बिहार : जेलों में छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

पटना, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार की विभिन्न जेलों में बुधवार को एक साथ की गई छापेमारी में मोबाइल फोन, नकदी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (जेल) मिथिलेश मिश्रा ने यहां बताया, “राज्य की विभिन्न जेलों से अनियमितिता की मिल रही शिकायतों के बाद करीब सभी जेलों में एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। इसके बाद पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।”

बिहार कारा (जेल) विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के जहानाबाद, लखीसराय, सीवान, आरा, बिहारशरीफ और नवादा के जेलों में की गई छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि जहानाबाद मंडल कारा में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार समेत कई अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान सभी वार्डो की तलाशी ली। तलाशी के दौरान विभिन्न वार्डो से 11 मोबाइल, एक चाकू, पेन ड्राइव सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

अधिकारी के अनुसार, लखीसराय जेल में भी की गई छापेमारी के दौरान कैदी वार्डो से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। हाजीपुर और मुंगेर जेल में की गई छापेमारी के दौरान भी वार्डो से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। इसके अलावा भी विभिन्न जेलों में की गई छापेमारी में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।