बिहार के तापमान में वृद्घि के आसार, चलेगी लू

पटना (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – बिहार की राजधानी पटना तथा राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को आसमान साफ है तथा सुबह से ही तेज धूप निकली है। इस बीच, मौसम विभाग ने सामान्य से तेज गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्म तेज हवाएं चलेंगी तथा अधिकतम तापामन सामान्य से ज्यादा रहेगा। इस दौरान दोपहर में लू चलने की संभावना है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गया का सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 26.2 डिग्री और पूर्णिया का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की संभावना है। रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।