करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुणे के बड़े बिल्डर को किया गया गिरफ्तार

– मार्वल कायरा स्कीम के झंवर बिल्डर किया गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – ग्राहक के सहमति के बिना नए बनने वाले बिल्डिंग के प्लान में फेर बदल करने के साथ ही पुणे महानगरपालिका में जो प्लान मंजूरी ही नहीं हुई वो प्लान असली बताकर रजिस्ट्रेशन के पेपर में प्लान दिखाकर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में हड़पसर पुलिस स्टेशन में शहर के एक नामी बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के बाद बिल्डरों में खलबली मच गयी है।

पुलिस ने इस मामले में बिल्डर विश्वजीत सुभाष झंवर (49, नि.प्लॉट न. 1201, मर्कल औरम लेन न. 7, कोरेगांव पार्क) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार्तिक धनशेखरन (36, नि. विमाननगर), संजय जस्सुभाई देसाई और प्रमोद तुकाराम मगर के खिलाफ भादंवि 420, 406, 409, 465, 467, 478, 471, 474, 120 (ब), 34, मोफा कायदा कलम 3,4,5,8 और 11 के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है। इस मामले में मुकेश मोहनदास मनसुखानी (40, नि. दुबई) और मुकेश के भाई नवीन मोहनदास मनसुखानी (40, नि. दुबई) ने शिकायत दर्ज़ कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मनसुखानी ने विश्‍वजित झंवर, कार्तिक धनशेखरन, संजय देसाई, प्रमोद मगर और बाकियों ने मार्वल कायरा निर्माण काम स्कीम स.नं. 134/2/1 व 2/2ए व 2बी/2 व 3 ए व 3 बी व 4 मगरटपट्टा (हड़पसर ) में ‘बी’ विंग में 12वीं मंजिल पर 1201 डुप्लेक्स व सबसे बड़ा फ्लैट इसके साथ ही 12वीं मंजिल पर स्काय रेस्टॉरंट व 16वीं मंजिल पर जिम ऐसी सुविधा है। जो कुल क्षेत्रफल 644.74 स्कॉयर मिटर बिल्टअप एरिया 79.89 स्कॉयर मिटर व ओपन टेरेस व दो कार पार्किंग ऐसे है। इसमें ऐसे और भी कई चीज़ें होने की बात कही। जिसके बाद दि. 5 नवंबर 2014 को 5 लाख रुपए आरटीजीएस द्वारा फ्लैट को बुक किया गया।

दि. 4 अप्रैल 2015 को इस फ्लैट को ख़रीदा गया। दि. 30 जून 2017 को फ्लैट के बारे शिकायतकर्ता ने गिरफ्तार आरोपी विश्‍वजित झंवर से फ़ोन और ईमेल में बातचीत की। उस दौरान शिकायतकर्ता को आरोपी की बाते उटपटांग लगी। जिसके बाद उन्हें आरोपी पर शक हुआ। और शिकायतकर्ता सीधे आरोपी के ऑफिस जाकर मगरपट्टा में स्थिति मार्वल कायरा स्कीम निर्माण काम साईट पर चला गया और वहां उन्होंने देखा कि केवल दो बिल्डिंग का निर्माण काम शुरू था।

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने बिल्डर से पूछपाछ की। इस दौरान आरोपी झंवर ने दो बिल्डिंग का काम करने की बात कही वही तीसरे बिल्डिंग का काम नहीं करने की बात कही। जिसके बाद बात सामने आया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को फसांते हुए फ्लैट में बदलाव किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से 1 करोड़ 82 लाख 46 हजार 180 रुपए लेकर किसी और चीज़ में इस्तेमाल किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता के भाई नवीन मनसुखानी के पास से भी 1 करोड़ 85 लाख 58 हजार 986 रुपए लिए।

पुलिस ने इस मामले में दो अपराध दर्ज़ किये है। इस मामले की जांच हड़पसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनिल तांबे कर रहे है। मामले में आरोपी विश्‍वजित सुभाष झंवर (49, नि. फ्लैट नंबर 1201, मार्कल औरम लेन नंबर 7, कोरेगाव पार्क) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने बिल्डर झंवर को 16 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।