बिल ने दिया झटका: एक महीने में जलाई 20 करोड़ की बिजली

ऋषिकेश : समाचार ऑनलाइन – एक महीने में आप कितने की बिजली जला सकते हैं, 2 हजार, पांच हजार, 10 हजार या ज्यादा से ज्यादा 20 हजार, लेकिन ऋषिकेश निवासी एक शख्स को बिजली विभाग ने पूरे 20 करोड़ का बिल थमाया है। जानकारी के अनुसार यह हैरतअंगेज घटना आइडीपीएल निवासी राकेश कुमार के साथ हुई है। राकेश तपोवन में एक छोटी सी दुकान पर फोटो स्टेट और साइबर कैफे का संचालन करते हैं। दुकान पर लगा बिजली का कनेक्शन उनके भाई देव प्रकाश के नाम पर है। शुक्रवार की सुबह राकेश कुमार के मोबाइल पर ऊर्जा निगम की ओर से एक मैसेज आया, जिसमें उनकी दुकान का एक माह का बिजली का बिल 19 करोड़ 84 लाख 59 हजार 959 रुपये बताया गया। पहले तो राकेश को लगा कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन जब उन्होंने इंटरनेट से बिल की कॉपी निकाली, तो उनके होश उड़ गए।

राकेश तुरंत बिल की कॉपी के साथ बिजली विभाग पहुंचे और अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया। इस सरकारी लापरवाही पर एसडीओ सौरभ चमोली का कहना है कि तकनीकी त्रुटि के चलते ये हुआ है और इसे सुधार लिया जाएगा। राकेश ने बताया कि वो पिछले कई सालों से दुकान चला रहे हैं, और एक महीने का बिजली का बिल 1000-1500 से ज्यादा कभी नहीं आया। लेकिन इस बार जब उन्हें 20 करोड़ का बिल थमाया गया, तो उनके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई। बिल देखने के बाद जब राकेश ने दुकान पहुंचकर मीटर की जांच की तो बिल में दर्ज रीडिंग सही पाई। हालांकि, शिकायत करने के बाद उनके मोबाइल पर 1690 रुपये बिल भुगतान करने संबंधी मैसेज आया, तब कहीं जाकर उन्होंने राहत की सांस ली।