महिला ने एक साथ दिया छह जुड़वां बच्चों को जन्म

पोलैंड : समाचार एजेंसी – एक महिला ने एक साथ छह जुड़वां बच्चों को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया है। दरअसल सोमवार को एक महिला ने एक साथ छह जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। जिसके बाद से माना जा रहा है कि पोलैंड में ऐसा पहली बार हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन बच्चों का जन्म उत्तरी पोलैंड के एक अस्पताल में सीजेरियन के जरिये हुआ। इन छह बच्चों में चार लड़कियां और दो लड़के हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इन बच्चों का जन्म गर्भ के 29वें सप्ताह में हुआ है। बच्चों का वजन 890 ग्राम से 1.3 किलोग्राम के बीच है। हॉस्पिटल की प्रवक्ता मारिया ने बताया कि बच्चे स्वस्थ हैं लेकिन आगे के विकास के लिये उन्हें इंक्यूबेटर में रखा गया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि पांच बच्चों का जन्म होने वाला है।

बता दें कि 2012 में नोएडा के एक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में 26 जनवरी को 7 महिलाओं ने 14 जुड़वां बच्चों को जन्म देने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ आईवीएफ तकनीक से 14 जुड़वां बच्चे पैदा हुए थे।