Birthday Special : HAPPY BIRTHDAY  ड्रीम गर्ल 

पुणे | समाचार ऑनलाइन – ड्रीम गर्ल के नाम से जानी वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। हेमा के ख़ूबसूरती के लोग भी दीवाने है। एक समय में बॉलीवुड पर राज करने वाली हेमा मालिनी अब राजनीती में लगी है। हेमा महिली मथुरा की संसद है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’98442b4c-d116-11e8-bc19-d103d8ca5d37′]

हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु में हुआ था। हेमा की मां फिल्म प्रोडूसर थीं। घर में फिल्मी माहौल रहने से हेमा का झुकाव शुरू से ही फिल्मों की ओर था। हेमा ने 12वीं की पढाई को छोड़ कर एक्टिंग की ओर रुख किया। हेमा ने शुरुआत में नाटक में भी काम किया है। हालांकि फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए हेमा को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था । तमिल निर्देशक श्रीधर ने हेमा से कहा कि उनमें स्टार अपीलिंग नहीं है।

VIRGINITY TEST का विरोध करने की वजह से महिला को दांडिया खेलने से रोका

[amazon_link asins=’B07GR69CWB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a4ad5abf-d116-11e8-9f1c-51c354558bb5′]

हेमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म “इथू साथिय्म” से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ में काम किया। बदकिस्मती से फिल्म ज्यादा नहीं चली पर सभी हेमा को काफी पसंद करने लगे और यही से हेमा ड्रीम गर्ल के रूप में सामने आई। धीरे-धीरे हेमा सफलता की सीढी चढ़ती चली गई। शोले फिल्म में साथ काम करने के बाद धर्मेंद्र, हेमा की खूबसूरती के दीवाने हो गए। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन घर वाले के नहीं मानने की वजह से दोनों ने चुपके से शादी कर ली।

[amazon_link asins=’B078VBZPK8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’aeb1e657-d116-11e8-81d3-5bfefd8a4140′]

हेमा मालिनी को साल 1999 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया । इसके साथ ही 2004 में मोस्ट सेंसेसशनल एक्ट्रेस और कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी अपने नाम किया है।