भाजपा ने फिर खेला राममंदिर का कार्ड; कहा चुनाव से पूर्व शुरू होगा निर्माण कार्य

हैदराबाद। समाचार ऑनलाइन

लोकसभा चुनाव करीब आते ही अयोध्या में राममंदिर के निर्माण पर सियासत शुरू गई है। अब तक खुले में इस मुद्दे पर बयान देने से बचने वाली सत्ताधारी भाजपा ने फिर से इस मुद्दे को हवा दे दी है। बीते दिन हैदराबाद में पार्टी नेताओं की बैठक में भाजपा हाइकमान अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राममंदिर का निर्माणकार्य शुरू करने की घोषणा की है।

इस बैठक में अमित शाह ने कहा कि, चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर उचित कदम उठा लिए जाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पी. शेखरजी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि, बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अपने एक दिवसीय दौरे पर हैदराबाद पहुंचे अमित शाह ने ये भी कहा कि समय से पहले चुनाव कराने की कोई संभावना नहीं है।

गौरतलब है कि भाजपा के कई नेता समय-समय पर राम मंदिर के निर्माण को लेकर बयान देते रहे हैं, लेकिन अब तक पार्टी का रूख साफ नहीं हो पाया है। हाल ही में पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा था कि भाजपा अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं कराती है तो वो रसातल में चली जाएगी। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के नाम ही पूरे राज्य में घूम-घूमकर वोट मांगा था और उसी का असर था कि वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत पाए। अब अगर भाजपा राम मंदिर का निर्माण नहीं कराती है तो निश्चित ही वो रसातल में चली जाएगी।