भाजपा प्रत्याशी जगताप व लांडगे को भारी वोटों से जिताने का संकल्प

पिंपरी। संवाददाता : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में मौजूदा विधायक व पिंपरी चिंचवड़ इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मण जगताप को चिंचवड़ और विधायक महेश लांडगे को भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया। इसके तुरंत बाद दोनों नेताओं ने पिंपरी मोरवाडी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रमुख नेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इसमें टिकट न मिलने से नाराज नेताओं की नाराजगी दूर करने और चुनावी रणनीति तय करने को लेकर चर्चा की गई।
इस बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों व नेताओं ने सरकार के कामों व योजनाओं एवं पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ घर- घर पहुंचाने और पार्टी के दोनों प्रत्याशियो को भारी वोटों से जिताने का संकल्प किया। शहर से महायुति के प्रत्याशियों को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथ मजबूत करने का निश्चय भी किया गया। इस बैठक से पहले विधायक जगताप और लांडगे के हाथों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया। इसके साथ ही श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दिनदयाल उपाध्याय व भारतमाता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया।
इस बैठक में राज्यसभा सांसद अमर साबले, अण्णाभाऊ साठे आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे, राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल के उपाध्यक्ष हेमंत तापकीर, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, भाजपा के प्रदेश सदस्य महेश कुलकर्णी, उमा खापरे, राजेश पिल्ले, स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी, सभागृह नेता एकनाथ पवार, शहर प्रवक्ता व महासचिव अमोल थोरात, बाबू नायर, भाजयुमो के शहराध्यक्ष व नगरसेवक रवि लांडगे, पूर्व महापौर आर. एस. कुमार, नगरसेवक मोरेश्वर शेडगे, भीमराव जवलकर, विजय फुगे आदि उपस्थित थे।
शिवसेना के चाबुकस्वार भी भारी वोटों से जीतेंगे
चिंचवड़ व भोसरी से पूर्व शिवसेना ने पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से मौजूदा विधायक एड गौतम चाबुकस्वार को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद विधायक चाबुकस्वार ने गत रात भाजपा शहराध्यक्ष व प्रत्याशी लक्ष्मण जगताप से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक- दूसरे को जीत की शुभकामनाएं दी। जगताप ने चाबुकस्वार के भारी वोटों से जीतने का विश्वास जताया। इसके बाद दोनों नेताओं ने महायुति के तीनों प्रत्याशियों के प्रचार के नियोजन पर चर्चा की। स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी, भाजपा के महासचिव अमोल थोरात, शिवसेना के विभाग प्रमुख अनिल पारचा, नितीन घोलप, किशोर केसवानी, जितू मंगतानी आदि उपस्थित थे।